अनन्या पांडे ने अपनी गर्ल गैंग संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, सुहाना खान को लेकर कही यह बात
बॉलीवुड के स्टार किड्स अक्सर एक-दुसरे के साथ हैंग आउट करते नजर आते हैं। सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर के बीच में भी शानदार बॉन्ड है। ये चारों बचपन से दोस्त हैं। अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा के साथ तस्वीरें शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर उनके बचपन की है और दूसरी तस्वीर अभी की है।
तस्वीर में चारों अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं। सुहाना खान जहां कैमरा को पोज देकर खुबसूरत स्माइल दे रही हैं वहीं शनाया कपूर नव्या की तरफ लुक दे रही हैं। नव्या के चेहरे पर ब्रॉड स्माइल है वहीं अनन्या मस्ती के मूड मे पोज देती नजर आ रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'कुछ भी नहीं बदला है, सिवाय इसके कि अब मैं सुहाना का सिर नहीं खाती। ओके कभी-कभी मैं ऐसा करती हूं।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'लिगर' में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएगी। इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है।