• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey shares photo with his fiancee sheetal says i am still not married
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (17:58 IST)

विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोले- अभी शादी नहीं की, शुभकामनाओं को रिजर्व रखिए

विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोले- अभी शादी नहीं की, शुभकामनाओं को रिजर्व रखिए - vikrant massey shares photo with his fiancee sheetal says i am still not married
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लेकिन इस तस्वीर को लेकर किसी तरह के कयास लगाए जाने से पहले ही विक्रांत मेसी ने यह भी साफ किया है कि अभी उन्होंने शादी नहीं की है।

 
तस्वीर में विक्रांत और शीतल ठाकुर किसी पूजा के कार्यक्रम में बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर में विक्रांत सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं, जबकि शीतल और उनकी मां ने पीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। तस्वीरों में देखने से ऐसा लगता है कि शायद विक्रांत गृह प्रवेश के कार्यक्रम मे बैठे हैं। कुछ और लोग भी पीछे बैठे नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीर शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने कैप्शन में लिखा, 'मां और बेटर हाफ के साथ। अभी शादी नहीं की है। अपनी शुभकामनाओं को रिजर्व रखिए।' 
 
बता दें कि हाल ही में 'क्रिमिनल जस्टिस' एक्टर विक्रांत मैसी ने मुंबई में अपना घर खरीदा है। विक्रांत ने अपने घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और फैन्स से यह खुशखबरी शेयर की थी।
 
नवंबर 2019 में विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने सगाई कर ली थी। अपनी सगाई को लेकर विक्रांत ने कहा कि इस बारे में मैं सही समय पर बताऊंगा, लेकिन यह सच है कि एक छोटे से प्राइवेट फंक्शन में मैंने सगाई कर ली है। यही नहीं उन्होंने 2020 में शादी का प्लान बताया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। 
 
विक्रांत मैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन 2018 में आए मिर्जापुर वेब सीरीज में बबलू के रोल से उन्हें खासी चर्चा मिली थी। विक्रांत ने मनोरंजन जगत में अपना करियर बालिका वधू सीरियल से शुरू किया था। आने वाले दिनों में वह हसीन दिलरुबा फिल्म में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की रिलीज डेट आई सामने