• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar walks 21 km on treadmill to understand the plight of rural women
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (18:36 IST)

महिलाओं का दर्द बताने के लिए ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार

महिलाओं का दर्द बताने के लिए ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार - akshay kumar walks 21 km on treadmill to understand the plight of rural women
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के साथ उनसे जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं। अक्षय हाल ही में देश में हो रही पानी की समस्या को लेकर एक इवेंट में गए। उन्होंने यहां उन महिलाओं के दर्द के बारे में बात की जो रोजाना पानी भरने के लिए 21 किमी पैदल चलकर जाती हैं।

 
महिलाओं के इस दर्द को समझने के लिए अक्षय ट्रेडमिल पर 21 किमी पैदल चले। ट्रेडमिल पर पैदल चलकर अक्षय कुमार ने मैसेज दिया कि तमाम औरतों को आज भी सिर्फ साफ पानी पाने के लिए हर रोज ऐसा करना पड़ता है। मिशन पानी के ट्विटर हैंडल से अक्षय कुमार की वो तस्वीर ट्वीट की गई है जिसमें वह ट्रेड मिल पर चलते नजर आ रहे हैं।
 
मिशन पानी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, अक्षय कुमार 21 किलोमीटर तक ट्रेडमिल पर चले ताकि उन महिलाओं की तकलीफ समझ सकें जो हर रोज सिर्फ पीने का साफ पानी प्राप्त करने के लिए 21 किलोमीटर तक चलती हैं।
 
अक्षय कुमार ने कहा कि जहां मैराथन दौड़ने वालों को हर कुछ किलोमीटर पर पानी उपलब्ध होता है वहीं इन इलाकों में पानी के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा वह बेल बॉटम, अतरंगी रे, रामसेतु में नजर आने वाले हैं। वहीं उनकी फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज का इंतजार कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने फैंस को दी खुशखबरी, बताया क्यों बंद होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो'