• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangna ranaut praised aishwarya rai shares ps1 video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 20 अगस्त 2023 (15:48 IST)

कंगना रनौट ने की ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया 'फुल मून'

कंगना रनौट ने की ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया 'फुल मून' | kangna ranaut praised aishwarya rai shares ps1 video
kangana praises aishwarya rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना के निशाने पर अक्सर कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। हालांकि वह कई बार कुछ सितारो की तारीफ भी करती हैं। वहीं अब कंगना ने ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ की है।
 
कंगना रनौत ने ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो शेयर कर उन्हें फुल मून बताया है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर महिलाओं की खूबसूरती पर बात की और ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या के साथ तृषा कृष्णन भी नजर आ रही हैं।
 
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बॉलीवुड के गीतकारों ने सोलह साल की बाली उमरिया (युवा) के बारे में काफी कुछ लिखा है, लेकिन चालीस या पचास की उम्र वाली महिला में सेंसुअलिटी, सेक्सुअलिटी और सिडक्शन का इस्तेमाल करने असफल रहे, क्योंकि वह न केवल सुंदर हैं बल्कि स्मार्ट और अनुभवी भी हैं। ये एक शानदार कॉम्बिनेशन है। दो फुल मून।
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई हैं। कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास चंद्रमुखी 2, तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स जैसी फिल्में भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'फालतू' हुआ ऑफ एयर, निहारिका चौकसी ने को-स्टार आकाश आहूजा के साथ अपनी इक्वेशन की साझा