शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deols juhu bungalow put on auction by bank for recovery of 56 crores loan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 20 अगस्त 2023 (13:20 IST)

'गदर 2' की जबरदस्त कमाई के बाद भी सनी देओल नहीं चुका पाए लोन, अब नीलाम होगा बंगला

'गदर 2' की जबरदस्त कमाई के बाद भी सनी देओल नहीं चुका पाए लोन, अब नीलाम होगा बंगला | sunny deols juhu bungalow put on auction by bank for recovery of 56 crores loan
Sunny Deol’s Bungalow to be Auctioned: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में सनी ने एक बार फिर तारा सिंह बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने करीब 336 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
 
'गदर 2' के तूफान के बीच सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई स्थित सनी का 55 करोड़ रुपए का बंगला नीलाम होने जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के बंगले की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। बंगले को 25 सितंबर 2023 को नीलाम करने की बात कही गई है।
 
गांधी ग्राम रोड़ नॉर्थ मुंबई स्थित इस घर को सनी विला के नाम से जाना जाता है। खबरों के अनुसार सनी देओल ने मुंबई के इस आलीशान बंगले को खरीदने के लिए एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था और उन्हें 55.99 करोड़ बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्याज के साथ देना था।
 
सनी देओल ने अभी तक इस लोन को नहीं चुकाया है। इस कर्ज की रिकवरी के लिए अब बैंक ने सनी देओल की प्रॉपर्टी को नीलाम करने के लिए विज्ञापन निकाला है। विज्ञापन में कर्जदार/गारंटर के रूप में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल का नाम दिया गया है। बंगले की नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है।
 
सनी देओल यह बंगला काफी आलीशान है, जिसमें पार्किंग से लेकर स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया, गार्डन और आराम करने वाली सभी सुविधाएं हैं। यह बंगला चारों ओर से प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
माइकल जैक्सन पर लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप, 'पॉप किंग' की मौत के सालों बाद मामले की होगी सुनवाई