माइकल जैक्सन पर लगा था यौन उत्पीड़न का आरोप, 'पॉप किंग' की मौत के सालों बाद मामले की होगी सुनवाई
Michael Jackson sexual harassment case: अपने डांस और स्टाइल से दुनियाभर में मशहूर 'पॉप किंग' माइकल जैक्सन भले ही अब इस दुनिया में ना हो लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। माइकल जैक्सन का जून 2009 को अचानक निधन हो गया था। माइकल जैक्सन जितना अपने गानों और डांसिंग स्टाइल के लिए फेमस थे उतना ही विवादों के लिए भी जाने जाते थे।
अब माइकल जैक्सन की मौत के सालों बाद उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर कोर्ट में बहस छिड़ गई है। माइकल जैक्सन को साल 2000 के दशक की शुरुआत में यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ा था। उन पर उनकी टीम के ही पुरुषों और महिलाओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप था। साल 2009 में सिंगर की मौत के बाद यौन उत्पीड़न से संबंधित उनकी फाइलें बंद कर दी गई थीं।
लेकिन अब एक बार फिर माइकल जैक्सन के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा। बिलबोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल जैक्सन ने उस समय उनका यौन शोषण किया था जब वे बच्चे थे। कैलिफोर्निया की एक अपील अदालत ने शुक्रवार 18 अगस्त को फैसला सुनाया कि वे दिवंगत सिंगर के स्वामित्व वाली कंपनियों के खिलाफ मुकदमे को आगे बढ़ा सकते हैं।
कैलिफोर्निया कोर्ट ऑफ अपील ने दिवंगत 'किंग ऑफ पॉप' की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ दो मुकदमों को पुनर्जीवित किया, जिसमें दो लोगों जेम्स सेफचुक और वेड रॉबसन की तरफ से आरोप लगाए गए थे। इससे पहले सेफचुक और रॉबसन ने माइकल की कंपनी एमजेजे प्रोडक्शंस पर मुकदमा दायर किया था, लेकिन उनके मुकदमे को लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज ने खारिज कर दिया था।