• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut started reading session of film emergency
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जुलाई 2022 (13:31 IST)

कंगना रनौट ने शुरू की 'इमरजेंसी' की तैयारी, वायरल हो रही तस्वीरें

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की हालिया रिलीज फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब कंगना ने अपनी अगली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है। कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। 

 
कंगना रनौट ने फिल्म 'इमरजेंसी' की रीडिंग सेशन शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह 'इमरजेंसी' की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में कंगना के साथ कई सारे लोग लैपटॉप लेकर बैठे स्क्रिप्ट रीड करते नजर आ रहे हैं। 
 
कंगना रनौट ने 2 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें अपनी टीम के साथ बैठकर स्क्रिप्ट की चर्चा करते हुए देखा जा सकता है, वहीं एक फोटो में वह रीडिंग करती नजर आ रही है। कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट फिल्म 'इमरजेंसी' के अलावा 'तेजस' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक पायलट की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा वह सीता और मणिकर्णिका रिटर्न्स में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
उर्फी जावेद ने पहनी लोहे की जंजीरों से बनी ड्रेस, गर्दन का हो गया ऐसा हाल