शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut speaks on gyanvapi masjid controversy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मई 2022 (16:53 IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं कंगना रनौट, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कही यह बात

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में वह वाराणसी पहुंचीं, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान कंगना ने देश में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर अपनी राय रखी।
 
जब कंगना रनौट से मीडिया ने उनसे पूछा कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है, इस पर क्या कहना है? कंगना ने जवाब दिया, देखिए, ये तो है। जैसे मथुरा के कण-कण में कृष्ण हैं, अयोध्या के कण-कण में राम हैं। वैसे काशी के कण-कण में शिव हैं। उन्हें किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है। वह हर कण में बसे हैं।
 
बता दें कि कंगना की फिल्म 'धाकड़' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी है। फिल्म की कहानी एशिया में फैले ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इर्द-गिर्द घूमती है।