• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. asit modi producer taarak mehta ka ooltah chashmah shailesh lodha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (12:57 IST)

क्या 14 साल बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहने जा रहे शैलेष लोढ़ा? प्रोड्यूसर असित मोदी ने कही यह बात

क्या 14 साल बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहने जा रहे शैलेष लोढ़ा? प्रोड्यूसर असित मोदी ने कही यह बात | asit modi producer taarak mehta ka ooltah chashmah shailesh lodha
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर है। इस शो के हर किरदार को काफी पसंद किया जाता है। कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके है और उनकी जगह नए कलाकारों की एंट्री हुई है।

 
बीते काफी समय से खबर आ रही है कि शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा भी शो छोड़ने जा रहे हैं। शो में तारक और जेठालाल की दोस्ती को काफी पसंद किया जाता है। बताया जा रहा है कि शैलेष की मेकर्स संग कुछ अनबन चल रही है, जिसकी वह से उन्होंने एक्टिंग की फिल्ड में आगे बढ़ने का फैसला लिया।
 
शैलेष इस शो से बीते करीब 14 साल से जुड़े हुए हैं। खबरों की माने तो उन्होंने शो की शूटिंग बंद कर दी है। वह बीते कई दिनों से शो में नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अब शैलेष के शो छोड़ने की खबरों के बीच शो के मेकर्स असित मोदी का बयान सामने आया है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने कहा, इस मामले पर अभी तक न तो शैलेष लोढ़ा ने और न ही मैंने कोई ऑफिशियल बयान दिया है। सोशल मीडिया पर चल रहीं ये खबरें परेशान करने वाली हैं। मुझे ये समझ नहीं आता कि ये सूत्र कौन हैं जो अफवाह फैला रहे हैं। अगर ऐसा कुछ होगा तो सभी को जानकारी दी जाएगी।
 
बता दें कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वाकानी, अंजली भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता और रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण शो को बाय-बाय कर चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं कंगना रनौट, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कही यह बात