शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui to make hollywood debut with lakshman lopez
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (11:29 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हॉलीवुड डेब्यू, अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में आएंगे नजर

Nawazuddin Siddiqui Birthday
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हाथ एक अमेरिकी इंडी प्रोजेक्ट लगा है। नवाजुद्दीन अमेरिकन फिल्म 'लक्ष्मण लोपेज' में काम करते नजर आएंगे। वह इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे।

 
क्रिसमस की थीम पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्टो जिरॉल्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग अमेरिका में इस साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगी।
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, क्रिसमस थीम पर आधारित फिल्म में काम करना कुछ अलग करने का मौका है। इसलिए इस फिल्म की ओर मेरा ध्यान तुरंत गया। यह एक चैलेंजिग प्रोजेक्ट होगा, जिसकी मुझे हमेशा तलाश होती है। और सबसे ज्यादा अट्रैक्ट मुझे फिल्म के नाम लक्ष्मण लोपेज ने किया।
 
रॉबर्टो जिरॉल्ट ने फिल्म में नवाजुद्दीन को कास्ट करने के बारे में कहा, जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं लक्ष्मण की तलाश में जुट गया। मेरा दिमाग मुझे सीधे नवाजुद्दीन की ओर ले गया। मैंने उनके कुछ काम देखे हैं और मैं ये बात जानता हूं कि ये किरदार उनके भीतर के अनछुए पहलू सामने लेकर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा रीमेक