शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bal shiv trisha ashish sarada will be seen as devi katyayani
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (18:11 IST)

एण्डटीवी के 'बाल शिव' में तृषा आशीष सारदा 'देवी कात्यायनी' के रूप में आएंगी नजर

एण्डटीवी के 'बाल शिव' में तृषा आशीष सारदा 'देवी कात्यायनी' के रूप में आएंगी नजर - bal shiv trisha ashish sarada will be seen as devi katyayani
एण्डटीवी के शो 'बाल शिव' में एक नए अध्याय का आरंभ होने वाला है, क्योंकि बाल पार्वती, कात्यायनी के रूप में पधारने वाली हैं। मई 31 से इस शो में नजर आने वाली देवी कात्यायनी की भूमिका तृषा आशीष सारदा निभाएंगी। हमेशा के लिए अपने शिव के साथ रहने के लिए पार्वती, बाल रूप कात्यायानी के रूप में जन्म लेंगी। 

 
ऋषि कात्यान को देवी पार्वती की भक्ति के वरदान के रूप में कात्यायनी ने उनके घर जन्म लिया है। एण्डटीवी के शो 'बाल शिव' में देवी कात्यायनी के रूप में टेलीविजन पर डेब्यू करने की अपनी उत्सकुता जाहिर करते हुए तृषा आशीष सारदा कहती हैं, 'बाल शिव' शो से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं इस शो और देवी पार्वती की फैन रही हूं। इसलिए, जब मुझे इस भूमिका के लिए चुना गया तो मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे देवी का लुक काफी पसंद है और अब मेरा भी लुक वैसा ही होगा। मैं बहुत ही उत्सुक हूं। मैंने अपने सभी दोस्तों को इसके बारे में बताया है।
 
एण्डटीवी के 'बाल शिव' की शिव्या पठानिया उर्फ देवी पार्वती, देवी कात्यायनी के बारे में कहती हैं, देवी कात्यायनी, देवी दुर्गा का एक बेहद शक्तिशाली अवतार है, जिन्होंने देवी पार्वती द्वारा दिए गए सिंह पर बैठकर महिषासुर का विनाश किया था। ऋषि कात्यान की भक्ति से प्रसन्न होकर, दानव और दुष्टों से उन ऋषियों और देवताओं की सुरक्षा के लिए उनके आश्रम में देवी कात्यायनी का जन्म होता है। 
 
उन्होंने कहा, देवी का आशीर्वाद पाकर, देवी कात्यायनी आश्रम के बाहर कमलदल पर मिलती है। देवी कात्यायनी का स्वभाव, बाल शिव से बिलकुल ही अलग है। बाल शिव से अलग, जो लगातार मुस्कुराते रहते हैं, कात्यायनी क्रोध में रहती है और हर गलत व्यवहार का विरोध करती है। बाल शिव जहां शांत, दयालु हैं और हर किसी को एक अवसर देने वाले हैं, वहीं देवी कात्यायनी, दुर्गा की तरह दयालु लेकिन दंड देने में कठोर है। 
 
शिव्या पठानिया ने कहा, शिवलिंग ही कात्यायनी के देवता हैं। तृषा सारदा, देवी कात्यायनी के लिए बिलकुल ही सही चुनाव हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों ने जितना प्यार आन तिवारी अभिनीत बाल शिव को दिया है उतना ही कात्यायनी को देंगे। देवी कात्यायनी की कहानी इस शो के कथानक में एक नया आयाम लेकर आएगी और मुझे पूरा भरोसा है यह लोगों में दिलचस्पी जगाएगी और उन्हें रोमांचक अनुभव देगी।
 
ये भी पढ़ें
भुल भुलैया 2 की कहानी, स्टारकास्ट और रिलीज डेट : कार्तिक और कियारा की फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का