• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series she hulk trailer released
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (17:04 IST)

'शी हल्क' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, डिज्नी प्लस पर इस दिन स्ट्रीम होगी सीरीज

She Hulk
मार्वल्स स्टूडियो की 'शी हल्क' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'शी हल्क' कॉमेडी सीरीज है, जिसमें कुल 10 एपिसोड होंगे। सीरीज में तातियाना मसलनी जेनिफर मूख्य भूमिका निभाएंगी, जो एक वकील है और अलौकिक-उन्मुख कानूनी मामलों में विशेषज्ञता रखती हैं।

 
वहीं अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में आपको हल्क के साथ-साथ 'शी हल्क' का धुआंधार एक्शन देखने को मिल रहा है। सीरीज की कहानी लॉयर जेनिफर वॉल्टर के ईर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब जेनिफर को एक जिम्मेदारी सौंपी जाती है। 
 
'शी-हल्क' 17 अगस्त 2022 को डिज्नी प्लस पर आएगी। इस सीरीज में 10 एपिसोड होंगे। सीरीज को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में तातियाना मासलेनी के अलावा मार्क रुफ्फालो भी ब्रूस बैनर यानी स्मार्ट हल्क के किरदार में एक बार फिर नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
दूसरी बार दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोरा, अर्जुन कपूर संग शादी की कर रहीं तैयारी!