बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sohail khan pooja bhatt relationship
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (15:11 IST)

क्या सीमा खान से तलाक के बाद पूजा भट्ट से शादी करेंगे सोहेल खान?

Seema Khan
बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोहेल और सीमा खान शादी के 24 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में लगा दी है।

 
वहीं सीमा खान से अलग होने के बाद सोहेल खान की दूसरी शादी की चर्चा होने लगी है। बता दें कि सीमा से पहले सोहेल  खान एक्ट्रेस पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे। दोनों ने शादी करने का प्लान भी बना लिया। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। 1995 में एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान, पूजा भट्ट ने सोहेल के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। 
 
पूजा भट्ट ने कहा था, मैं उनके परिवार के साथ बहुत सहज हूं। वे वास्तव में अच्छे हैं। मुझे वहां बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यह महसूस कराया जाता है कि मेरा इस घर से नाता है। मैं उन सभी का बहुत सम्मान करती हूं क्योंकि कोई सवाल नहीं पूछा जाता है। उन्होंने मुझे वह होने दिया जो मैं हूं। वे मुझे मेरी हर बात पसंद करते हैं। वे मेरे परिवार की तरह हैं। 
 
सोहेल खान के संग अपने रिश्ते को लेकर पूजा ने कहा था, मुझे पता है हमारे रिश्ते को कई लोग पसंद नहीं करते लेकिन मैं प्रतिक्रिया करने में समय भी बर्बाद नहीं करना चाहती। शादी निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है, लेकिन सोहेल एक निर्देशक के रूप में नए करियर की दहलीज पर हैं और मैं शादी का अंतिम फैसला लेने से पहले दो साल का इंतजार करना चाहती हूं। हम एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।
 
हालांकि सोहेल और पूजा भट्ट का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। सोहेल खान ने 1998 में सीमा खान से शादी कर ली। दोनों के दो बेटे है। लेकिन अब यह कपल अलग होने जा रहा है। वहीं सोहेल और सीमा के अलग होने के बाद पूजा भट्ट संग सोहेल की शादी क चर्चा होने लगी है।
ये भी पढ़ें
भूल भुलैया 2 और धाकड़ की बॉक्स ऑफिस पर जंग: कार्तिक और कंगना में से किसका पलड़ा रहेगा भारी