शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. director deepak kumar mishra said why he made panchayat
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (17:31 IST)

निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताई वेब सीरीज 'पंचायत' बनाने की वजह

निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताई वेब सीरीज 'पंचायत' बनाने की वजह | director deepak kumar mishra said why he made panchayat
बड़े दिल वाले छोटे से गांव फुलेरा ने प्राइम वीडियो के 'पंचायत' के पहले सीजन का लुत्फ उठाकर दर्शकों के जीवन में एक खास जगह बनाई थी। ऐसे में टीवीएफ के सहयोग से, पंचायत जीवन की कहानी का एक आम सा हिस्सा है, जिसने ग्रामीण भारत की जमीनी हकीकत को दर्शाया है।

 
पंचायत सीजन 2 को रिलीज होने में एक हफ्ते से भी कम समय बाकी है, ऐसे में निर्देशक ने शो बनाने के पीछे के उद्देश्य पर चर्चा की है जो एक अपने पहले सीजन के साथ फैन-फेवरेट शो बन गया है।
 
सीरीज इसका नाम 'पंचायत' रखने के कारण के बारे में बोलते हुए, निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, भारत में एक पंचायत गांव के जीवन की पहचान है। मैं क्लासिक शो के लिए दर्शकों के शौक को सिर्फ से जिन्दा करना चाहता था और इसे वास्तविकता से जोड़ना चाहता था। 
 
उन्होंने कहा, जब हम बच्चे थे, हम मालगुडी डेज़ और पंचतंत्र जैसे शो देखते हुए बड़े हुए हैं। इन सब में छोटे गांवों का सार था। हमने नए जमाने की पीढ़ी को यह दिखाने का लक्ष्य रखा था कि उन दिनों में क्या देखते हुए बड़े हुए हैं। पंचायत का नाम दर्शकों को उनकी मातृभूमि से जोड़ता है। नई पीढ़ी को उस वातावरण के समान शो का अनुभव करने में काफी समय लगा, जिसे देखकर पिछली पीढ़ियां बड़ी हुईं है।
 
इस तरह से यह स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा अपने दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसका नया सीज़न 20 मई को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगा। 
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया एंड्रिया केविचुसा का बॉलीवुड में स्वागत, 'अनेक' से कर रहीं डेब्यू