गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor film jersey to release on netflix on 20 may
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (18:00 IST)

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही शाहिद कपूर की 'जर्सी', इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही शाहिद कपूर की 'जर्सी', इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम | shahid kapoor film jersey to release on netflix on 20 may
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। जर्सी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 
इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके दी है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'यह स्टेडियम से बाहर दस्तक देने वाली है, जर्सी 20 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी।'
 
जर्सी एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने पूर्व क्रिकेटर का किरदार निभाया है। वहीं, मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी के रोल में हैं। गौतम तनुश्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं।
 
जर्सी एक ऐसे क्रिकेटर अर्जुन की कहानी है, जो 36 साल की उम्र में अपने बेटे के लिए खेल वापसी करना चाहता है, साथ ही वो अपनी काबिलियत भी दिखाना चाहता है। अर्जुन अपने बेटे के लिए इंडियन टीम की जर्सी पहनने की खातिर वापसी करना चाहता है।
ये भी पढ़ें
एण्डटीवी के 'बाल शिव' में तृषा आशीष सारदा 'देवी कात्यायनी' के रूप में आएंगी नजर