शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. porn racket case ed registers case against raj kundra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (10:47 IST)

राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पॉर्न रैकेट से जुड़े केस में अब ईडी ने दर्ज किया मामला

राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पॉर्न रैकेट से जुड़े केस में अब ईडी ने दर्ज किया मामला | porn racket case ed registers case against raj kundra
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह केस पिछले साल सामने आए कथित पॉर्न रैकेट के मामले में दर्ज किया गया है।

 
खबरों के अनुसार ईडी सूत्रों ने बताया कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। राज कुंद्रा को साल 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ़्तार किया था। राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप हैं कि फरवरी 2019 में कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम के एप को डेवलप किया।
 
इस एप को राज कुंद्रा ने यूके बेस्ड फर्म केनरिन नाम की कंपनी को 25 हजार डॉलर में बेच दिया था। इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी हैं जो राज कुंद्रा के जीजा हैं। जांच में यह भी पता चला था कि इस हॉटशॉट्स एप के मेंटेनेंस के लिए केनरिन नाम की कंपनी ने कुंद्रा की कंपनी विहान ने टाई अप किया था और इसी मेंटेनेंस के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन विहान कंपनी के बैंक अकाउंट में दिखाई दिया था
 
पॉर्न रैकेट मामले में राज कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के आईटी हेड रेयान थोर्प को भी गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा पिछले साल सितंबर में जमानत पर रिहा हुए थे।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : जब कमल हासन ने काट दिया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल, फूट-फूट कर रोए थे एक्टर