सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Janhvi want to kiss vicky kaushal
Written By

इस बॉलीवुड एक्टर को किस करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी और खुशी कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के शो वोग बीएफएफ सीजन 3 में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं

Janhvi Kapoor
बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर नेहा धूपिया के शो वोग बीएफएफ सीजन 3 में पहुंची थी। इस दौरान कपूर सिस्टर्स ने नेहा के साथ जमकर मस्ती की, साथ ही दिलचस्प खुलासे भी किए। 
 
शो के दौरान नेहा धूपिया ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि वे विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना पसंद करेंगी? जवाब में देर किए बिना जाह्नवी कपूर ने विक्की कौशल का नाम लिया।
 




जाह्नवी के इस सवाल का जवाब सभी को चौंका गया। क्योंकि सबको लग रहा था कि वो शायद कार्तिक का नाम लेंगी। दरअसल, कार्तिक को लेकर सारा अली खान औऱ अनन्या पांडे जैसी नई-नई एक्ट्रेस कह चुकी हैं कि वो उनका क्रश हैं। साथ ही कार्तिक की फीमेल फैन फॉलोइंग भी अच्छी हैं।
 
विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर फिल्म तख्त में साथ काम कर रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : हसबैंड की यह परिभाषा आपको लोटपोट कर देगी