मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackie shroff cast in tiger shroffs baaghi 3
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (11:11 IST)

'बागी 3' में टाइगर के साथ नजर आएंगे पिता जैकी श्रॉफ, निभाएंगे यह किरदार

'बागी 3' में टाइगर के साथ नजर आएंगे पिता जैकी श्रॉफ, निभाएंगे यह किरदार - jackie shroff cast in tiger shroffs baaghi 3
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी बागी की तीसरी फिल्म 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर टाइगर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में टाइगर तीन-तीन विलेन से मुकाबला करते नजर आएंगे।

वहीं अब ताजा खबरों की माने तो इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ उनके पिता जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में जैकी श्रॉफ रियल लाइफ की तरह ही रिल लाइफ में भी टाइगर के पिता का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। साथ ही में रितेश देशमुख के पिता का रोल भी निभाएंगे क्योंकि फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के भाई के रोल में नजर आने वाले हैं। 
 
वहीं साजिद ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया कि टाइगर श्रॉफ बागी 3 में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी।
 
बागी 3 में टाइगर की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएगी। दोनों ने सर्बिया में फिल्म के लिए जमकर एक्शन सीन किए हैं। इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। उन्होने काफी दमदार बॉडी बनाई है।
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय ने साइन की प्रदीप सरकार की फिल्म, इस एक्ट्रेस का निभाएंगी किरदार!