बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Twitter, Question Answer, Rietesh Deshmukh
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (18:52 IST)

शाहरुख खान ने मन्नत में रूम का किराया बताया

शाहरुख खान ने मन्नत में रूम का किराया बताया - Shah Rukh Khan, Twitter, Question Answer, Rietesh Deshmukh
शाहरुख खान आज सवाल-जवाब के मूड में आ गए। उन्होंने ट्वीटर पर ऐलान किया कि उनसे सवाल पूछे जाए। 20 सर्वश्रेष्ठ सवालों के वे जवाब देंगे। 
 
तरह-तरह के सवाल उनसे पूछे गए। 'तूफान का देवता' नामक ट्विटर अकाउंट से पूछा गया कि मन्नत पर एक रूम किराये से चाहिए, कितने का पड़ेगा? 
 
शाहरुख खान ने इसका जवाब दिया 30 साल की मेहनत का पड़ेगा। 
 
गौरतलब है कि इस बंगले पर शाहरुख की उस समय से नजर थी जब वे मुंबई आए थे। इस बंगले को खरीदने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की और हासिल किया। 



अपने इसी संघर्ष को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया। 
 
बाबा बवंडर नाथ नामक अकाउंट से पूछा गया- सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही है कैसा लग रहा है जवाब जरूर देना। शाहरुख ने इसका जवाब दिया- बस, आप दुआ में याद रखना। 
 
शाहरुख ने और भी सवालों के मजेदार जवाब दिए, जिसमें से एक रितेश देशमुख का भी था।