सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan is a proud of abram khan for medal wins in sports competition
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जनवरी 2020 (16:45 IST)

अबराम खान ने किया ऐसा काम कि खुशी से फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान

अबराम खान ने किया ऐसा काम कि खुशी से फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान - shahrukh khan is a proud of abram khan for medal wins in sports competition
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे अबराम खान सुर्खियों में आ गए हैं। 6 साल के अबराम ने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान को प्राउड मोमेंट दिया है और इस बात पर शाहरुख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

अबराम खान ने अपने स्कूल की रेस में दो मेडल जीते हैं। अबराम की जीत से पापा शाहरुख खान बहुत खुश और गर्वित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अबराम संग फोटो के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, 'रेस में एक दिन... मेरा छोटा सा गोल्ड मेडल अपने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ आज रेस जीत गया।' 
 
शाहरुख के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी अबराम और शाहरुख की फोटो शेयर की हैं। तस्वीर में शाहरुख और अबराम स्माइल कर रहे हैं और जीत का सर्टिफिकेट लिए हुए हैं। 
 
शाहरुख खान सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने इवेंट्स की जानकारी फैंस तक पहुंचते रहते हैं। शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ अकसर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी शबाना आजमी की कार, गंभीर रूप से घायल