शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. punjabi singer harrdy sandhu play the role of madan lal in 83 poster out
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (14:30 IST)

फिल्म '83' का नया पोस्टर आया सामने, मदन लाल के किरदार में नजर आए पंजाबी सिंगर हार्डी संधू

फिल्म '83' का नया पोस्टर आया सामने, मदन लाल के किरदार में नजर आए पंजाबी सिंगर हार्डी संधू - punjabi singer harrdy sandhu play the role of madan lal in 83 poster out
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से बैक टू बैक रिलीज हो रहे पोस्टर ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। अब फिल्म का एक और नया पोस्टर रणवीर सिंह ने शेयर किया है।

 
इस पोस्टर में पंजाब के मशहूर सिंगर हार्डी संधू मदन लाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'पंजाब दा गबरू वीर। पेश है हार्डी संधू डायनामिक मदन लाल के रूप में।'
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर मदन लाल अपनी धुंआधार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। मदन लाल को दबाव में सबसे अच्छा खेलने के लिए जाना जाता है और उनकी स्किल इसे पूरी तरह से साबित करती है।

सिंगर हार्डी संधू भी पूर्व अंडर 19 वर्ग के क्रिकेटर रह चुके है। वे पंजाब की ओर से कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हार्डी संधू ने इन मैचों में 12 विकेट भी लिए हैं। ऐसे में संधू काफी हद तक मदनलाल की स्टाइल में नजर आ रहे हैं। 
 
कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83' में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।