रविवार, 24 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 shehnaaz gill- favourite gautam gulati enter the house
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (13:53 IST)

Bigg Boss 13 : गौतम गुलाटी को देखकर क्रेजी हुईं शहनाज गिल

बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार बेहद खास होता है। इस वीकेंड का वार में बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी घर में धमाकेदार एंट्री मारते दिखाई देंगे। शनिवार को होने वाले वीकेंड का वार में मेहमान बन कर तीन सदस्य घर के अंदर जाते हुए दिखाई देंगे। गौतम गुलाटी के अलावा घर में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिंदू दारा सिंह एंट्री मारते हुए दिखाई देंगे।
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के घर में गौतम गुलाटी, करण सिंह ग्रोवर और बिंदू दारा सिंह एंट्री से पहले घर में मौजूद सभी सदस्यों को फ्रीज किया जाता है। 
 
गौतम, शहनाज के पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। शहनाज इस दौरान हंसती रहती हैं। फिर गौतम, शहनाज को किस करते हैं। इसके बाद जैसे ही बिग बॉस शहनाज को रिलीज होने के लिए कहते हैं तो वह भाग कर गौतम को गले लगा लेती हैं और उन्हें बहुत सारी किस करती हैं। सिद्धार्थ बस उन्हें देखते रहते हैं।
 
शहनाज गिल बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी की बहुत बड़ी फैन है। वो कई बार इसका जिक्र भी कर चुकी है। लेकिन अब देखना होगा कि गौतम के जाने के बाद सिद्धार्थ, शहनाज से क्या कहेंगे।
ये भी पढ़ें
ठंड का इससे मजेदार Joke आप को कहीं नहीं मिलेगा : नहाने के 4 प्रकार