शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar takes up dabba challenge
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (06:29 IST)

भूमि पेडनेकर ने लिया डब्बा चैलेंज, जानिए क्या खाकर रहती हैं फिट

भूमि पेडनेकर ने लिया डब्बा चैलेंज, जानिए क्या खाकर रहती हैं फिट - bhumi pednekar takes up dabba challenge
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने पिछले दिनों डब्बा चैलेंज शुरू किया था। ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार, मलाइका अरोरा और सोनाली बेन्द्रे को अपने इस चैलेंज में नॉमिनेट किया था। यह डब्बा चैलेंज बॉलीवुड के कई स्टार्स तक पहुंच चुका है।

अब भूमि पेडनेकर ने ये चैलेंज किया है और अपने डब्बे की फोटो शेयर की है। भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खाने के डब्बे की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, 'हेल्दी खाना अपने आप में एक लाइफस्टाइल होता है। आप क्या खाते हैं इसका चुनाव आप खुद करते हैं। आपने मेरी अनफिट से फिट तक की जर्नी को देखा है और अक्षय कुमार ने इसमें मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है। मुझे नॉमिनेट करने के लिए शुक्रिया।' 
 
मेरे डब्बे में एवाकाडो और चिकन सलाद, बादाम के आटे की रोटी, थोड़ी चिकन करी, फ्राई किए हुए मशरुम और इसबगोल मिली पनीर की टिक्की है। भरपेट, कम कैलरी वाला और खुश करने वाला खाना। सही जीओं खुश जियो।
 
इस पोस्ट में भूमि ने एक्टर आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू और कार्तिक आर्यन को चैलेंज किया है। इसी तरह ये चैलेंज अलग-अलग एक्टर्स के साथ आगे बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार की प्रतिक्रिया पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
स्ट्रीट डांसर 3डी के लिए वरुण धवन ने सीखी बैकफ्लिप