सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. emraan hashmi join hands with shyam madiraju for harami the bastard
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2020 (16:23 IST)

श्याम मदीराजू की 'हरामी : द बास्टर्ड' में नजर आएंगे इमरान हाशमी!

Emraan Hashmi
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हासमी के साथ लीड रोल में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी।

 
इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' और साल 2017 में आई मलयालम हॉरर कॉमेडी फिल्म 'एज्रा' के रीमेक का भी हिस्सा होंगे। अब इमरान हाशमी एक और फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
खबर के मुताबिक इमरान हाशमी जल्द ही श्याम मदीराजू की फिल्म 'हरामी : द बास्टर्ड' का हिस्सा बनने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी एक इंसान के बारे में होगी जो अपने गिरोह के साथ मुंबई की लोकल ट्रेनों में काम करने वाले एक अनाथ बच्चे के साथ घूमता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह अपने द्वारा लुटे गए इंसान में से एक की बेटी का सामना करता है जिसने लूटने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

हालांकि इस फिल्म को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इमरान हाशमी की इस फिल्म की बात की जाए तो ये फिल्म काफी छोटे बजट में ही बन रही है और एक ही महीने में शूट कर ली जाएगी।
 
फिल्म 'हरामी: द बास्टर्ड' के स्क्रीनप्ले के लिए शाहीन खोसरावन से बात चल रही है। फिल्म मोहित रस्तोगी और परवेश कुमार सिंह के बैनर गॉब्सम एंटरटेनमेंट के तहत बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें
अबराम खान ने किया ऐसा काम कि खुशी से फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान