• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan silently visited india only for 2 days
Written By

दो दिन के लिए भारत आए थे इरफान खान और त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में की पूजा

irrfan khan
लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान हाल ही में 2 दिन के लिए भारत आए थे। खबरों के मुताबिक, इरफान नासिक में त्र्यम्बकेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंडितों के साथ मिलकर पूजा और हवन किया। 
 
इरफान चुपचाप भारत आए थे और नहीं चाहते थे कि इस बारे में किसी को पता चले। हालांकि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इरफान किस दिन भारत आए थे लेकिन बताया जा रहा है कि वह केवल 2 दिन के लिए आए थे और उसके बाद लंदन वापस लौट गए। 
 
दिवाली से पहले भी खबरे आई थी कि इरफान भारत आएंगे और नासिक में अपने फार्महाउस पर परिवार संग दिवाली मनाएंगे लेकिन यह महज एक अफवाह निकली थी, ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं, दिसंबर से इरफान के 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शुरू करने की भी खबरें थी। हालांकि बाद में इरफान के प्रवक्ता ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था।
 
इरफान खान ने इसी साल 5 मार्च को बताया था कि वह एक बेहद दुर्लभ बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से का शिकार हो गए हैं। इरफान बॉलीबुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
शर्तिया मजा आएगा इस चुटीले जोक को पढ़कर : थोड़ा तुम, थोड़ा मैं