• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. irrfan khan remembered at the 93rd academy award
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (12:50 IST)

अकादमी अवॉर्ड के 'स्मृति' वर्ग में इरफान खान और भानु अथैया को किया गया याद

Irrfan Khan
भारतीय अभिनेता इरफान खान और भारत की पहली ऑस्कर पुरस्कार विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को 93वें अकादमी पुरस्कार समारोह के 'स्मृति' खंड में सम्मानित किया गया।

 
हर साल की तरह अकादमी पुरस्कार ने 3 मिनट के 'इन मेमोरियम' मोंटाज (तस्वीरों का वीडियो कोलॉज) में फिल्मी जगत के उन दिग्गज सितारों को याद किया जिनका पिछले 1 साल में निधन हुआ है।
 
खान और अथैया के अलावा चैडविक बोसमेन, सीन कॉनेरी, क्रिस्टोफर प्लमर, ओलिविया डे हैवीलैंड, किर्क डोगलस, जॉर्ज सेगल, निर्देशक किम की डक, मैक्स वोन साइदो और अन्य को भी तस्वीरों के जरिए इस खंड में याद किया गया। 
 
भारत के दिग्गज कलाकारों में से एक खान (54) का पिछले साल 28 अप्रैल को कैंसर की दुर्लभ बीमारी से लड़ते हुए मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। 
 
अथैया को मस्तिष्क का कैंसर था और उनका 91 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 15 अक्टूबर को अपने घर में निधन हो गया था। उन्होंने 1983 में रिचर्ड एटनबरो की महात्मा गांधी पर बनी बायोपिक 'गांधी' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर जीता था।
 
इस फिल्म को 8 ऑस्कर मिले थे। फिल्म में बेन किंग्सले ने महात्मा की भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला था। अथैया ने 2012 में अपना ऑस्कर पुरस्कार एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज को लौटा दिया था ताकि पुरस्कार सुरक्षित रखा जा सके। 
 
ये भी पढ़ें
'लोल - हंसे तो फंसे' की शूटिंग के दौरान अरशद वारसी के लिए सबसे मुश्किल था यह काम