शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan disha patani seeti maar song from radhe your most wanted bhai is out
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (12:04 IST)

सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का डांस नंबर 'सिटी मार' हुआ रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का डांस नंबर 'सिटी मार' हुआ रिलीज - salman khan disha patani seeti maar song from radhe your most wanted bhai is out
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही गाना 'सिटी मार' खूब सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर यह ट्रैक अपनी रिलीज के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में मेगास्टार सलमान खान ने बहुप्रतीक्षित डांस नंबर रिलीज कर दिया है और हर फिल्म में सलमान के आइकोनिक गानों के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, सिटी मार पहले से ही साल का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर है।

 
इस गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं। ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज़ किया गया है, जो इससे पहले सलमान के साथ सेंसेशनल हिट ढिंका चिका में कॉलेब्रेट कर चुके है।
 
सलमान खान के सिग्नेचर डांस स्टाइल के साथ, युवाओं की वर्तमान पसंदीदा हॉट और खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी के साथ उनकी जोड़ी, शेख जानी बाशा जिसे जानी मास्टर के नाम से जाना जाता है उनकी कोरियोग्राफी और प्रभुदेवा के निर्देशन में बना, सिटी मार में दर्शकों के बीच धूम मचाने का हर गुण है। 
 
जानी मास्टर और प्रभुदेवा ने हिप-हॉप के साथ क्लासिक साउथ स्टाइल कोरियोग्राफी का अच्छा मिश्रण प्रस्तुत किया है। साथ ही, सलमान और दिशा दोनों ने अपनी सेंसेशनल केमिस्ट्री और उम्दा डांस मूव्स के साथ सभी उम्मीदों को पार कर लिया है जिसे देखने के बाद आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे। 
 
सिटी मार का हुक स्टेप सभी का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने के लिए काफ़ी है, और सलमान खान के हुक स्टेप के साथ, यह अभी से खूब वायरल हो रहा है। ट्रेलर और गाने को देखने के बाद, ऐसा लग रहा है कि इस साल ईद पर दर्शकों का एक बड़ी दावत के साथ मनोरंजन किया जाएगा।
 
सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
अकादमी अवॉर्ड के 'स्मृति' वर्ग में इरफान खान और भानु अथैया को किया गया याद