रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fatima sana shaikh reveals she has been in toxic relationships in past
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (11:52 IST)

टॉक्सिक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं फातिमा सना शेख, बोलीं- बहुत मुश्किल होता है

Fatima Sana Sheikh
फिल्म 'दंगल' फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख हाल ही में रिलीज हुई 'अजीब दास्तांस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वो अपने रिलेशनशिप को लेकर किए खुलासों को लेकर भी चर्चा बटोर रही हैं। फातिमा वैसे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पास्ट के बारे में बात की है।

 
फातिमा ने खुलासा किया है कि वह एक खराब रिलेशनशिप में रही हैं। उन्होंने कहा, मैं भी एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थी। यह बहुत मुश्किल होता है। हम कहते हैं कि हम ये कर लेंगे, वो कर लेंगे, लेकिन, जब आप किसी के संग रिश्ते में होते हैं तब यह समझना बहुत मुश्किल होता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। खासकर जब आप फाइनेंशियली रूप से अपने हसबैंड पर डिपेंड होते हैं।
 
वहीं फातिमा ने अपनी पिछली ‍‍रिलीज फिल्म 'लूडो' के बारे में बात करते हुए कहा कि 'लूडो' में निभाए पिंकी के कैरेक्टर से वह पूरी तरह से अलग हैं। वह कहती हैं कि इस फिल्म में निभाये गए किरदार पिंकी की तरह मैं कदाचित भी नहीं हूं। पतिव्रता लड़की। मेरे साथ कोई ऐसी चीज करे तो दो थप्पड़ मार दूं।
 
बता दें कि फातिमा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है। इसके बाद आमिर खान की फिल्म दंगल से उन्हें पहचान मिली। दंगल के बाद वह ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां, लूडो, सूरज पे मंगल भारी और आकाश वाणी में नजर आ चुकी हैं।
 
फातिमा ने कुछ दिनों पहले कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया था। फातिमा ने कहा था कि कुछ डायरेक्टर्स की डिमांड नहीं मानने की वजह से उनसे कई फिल्में छीन ली गई थीं। उन्होंने कहा था, मुझे कहा गया था कि तुम्हें तब ही काम देंगे जब तुम हमारी डिमांड पूरी करोगी। मैंने वैसा करने से मना कर दिया था और इसके बाद मुझे काम नहीं दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का डांस नंबर 'सिटी मार' हुआ रिलीज