बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Amitabh Bachchan, Double Role, 1982
Written By

एक ही साल में तीन डबल रोल निभाए थे अमिताभ बच्चन ने

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब एक ही कलाकार की दर्जनों फिल्में एक ही वर्ष में रिलीज होती थी। 1982 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुई थीं। यह वो दौर था जब बिग बी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी और महीनों तक थिएटर्स में जमी रहती थी। 
 
तो, 1982 में जो अमिताभ की 6 फिल्में प्रदर्शित हुई थीं, वो थी- सत्ते पे सत्ता, शक्ति, बेमिसाल, नमक हलाल, खुद्दार और देश प्रेमी। 
 
शक्ति में दिलीप कुमार के साथ अमिताभ ने पहली बार काम किया था और इन दो महानायकों को एक ही फ्रेम में देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं था। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वैसी सफलता नहीं मिली जैसी कि अमिताभ को मिला करती थी। 
 
अन्य फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े। यानी की एक ही वर्ष में ढेर सारी ब्लॉकबस्टर्स। अब तो साल दो साल में एक ब्लॉकबस्टर देने वाले सितारे अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते। 
 
इन फिल्मों में एक और खास बात थी। इनमें से तीन में अमिताभ ने डबल रोल निभाए थे। ये फिल्में थीं- सत्ते पे सत्ता, बेमिसाल और देश प्रेमी। यानी एक ही कलाकार की साल में तीन ऐसी फिल्में रिलीज होना जिसमें उसका डबल रोल हो, किसी आश्चर्य से कम नहीं। 
 
अमिताभ प्रेमियों के लिए वो साल बहुत खास रहा होगा। 6 फिल्मों में उन्हें अपने प्रिय नायक के 9 रोल देखने को मिले होंगे।