• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Mannat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (18:36 IST)

शाहरुख नहीं सलमान खान के पास होता मन्नत, इस वजह से नहीं खरीदा

शाहरुख नहीं सलमान खान के पास होता मन्नत, इस वजह से नहीं खरीदा - Salman Khan, Shah Rukh Khan, Mannat
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जितने फेमस हैं उतना ही उनका घर मन्नत भी मशहूर है। शाहरुख खान ने ये बंगला साल 2001 में 13.32 करोड़ रुपए में लीज पर खरीदा था। आज इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है। लेकिन, ये घर कभी सलमान खान का होने वाला था।
 
सलमान खान ने एक बार बताया था कि शाहरुख से पहले इस घर को खरीद लेता अगर उनके पिता ने उनसे एक बात न कही होती कि 'तुम इतने बड़े घर का करोगे क्या?'  


 
सलमान ने कहा कि जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे तब मन्नत उन्हें ऑफर किया गया था। सलमान ने इसके बारे में अपने पिता से भी बात की थी। सलमान के मुताबिक, जब मैंने अपने पिता सलीम खान से पूछा तो उन्होंने कहा इतने बड़े घर में करोगे क्या? ऐसे में सलमान ने मन्नत को खरीदने का आइडिया ड्रॉप कर दिया।
 
सलमान ने शाहरुख खान पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'आखिर तुम इतने बड़े घर का क्या करते हो?' कुछ समय पहले शाहरुख खान ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया था कि कितनी मुश्किलों के बाद उन्होंने इस बंगले को खरीदा था और क्यों वो उनके लिए इतना खास है।
 
शाहरुख खान ने कहा था, मैं दिल्ली से हूं और दिल्लीवालों को कोठी में रहना पसंद होता है। मुंबई में लोग अपार्टमेंट्स में रहते हैं। लेकिन दिल्ली में भले ही आप बहुत अमीर न हों लेकिन अपने घर में रहना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वो मुंबई आए थे तो पहले से शादीशुदा थे और पत्नी गौरी के साथ एक अपार्टमेंट में रहते थे।
 
शाहरुख ने कहा कि जब गौरी के घरवाले आए तो उन्होंने कहा था कि तुम कितने छोटे घर में रहते हो। इसके बाद जब मैंने मन्नत को देखा था तो मुझे वह दिल्ली की कोठी जैसा दिखा था और मैंने खरीद लिया। ये मेरी अब तक सबसे महंगी चीज है।
ये भी पढ़ें
Forbes Asia’s 100 Digital Stars: अमिताभ बच्चन सहित इन 10 बॉलीवुड सितारों के नाम हैं शामिल