रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. फोकस
  4. Madhuri Dixit received more fees than Salman Khan for Hum Aapke Hain Kaun
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 मई 2020 (06:36 IST)

माधुरी दीक्षित को जब सलमान खान से ज्यादा मिली थी फीस

माधुरी दीक्षित को जब सलमान खान से ज्यादा मिली थी फीस - Madhuri Dixit received more fees than Salman Khan for Hum Aapke Hain Kaun
अबोध फिल्म से माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। माधुरी की जगह कोई और हीरोइन होती तो यह उसकी पहली और आखिरी फिल्म साबित होती, लेकिन माधुरी का अभिनय पसंद किया गया और उन्हें कुछ फिल्में मिल गईं। स्वाति, आवारा बाप जैसी फिल्में माधुरी की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाईं। 
 
एन चंद्रा की फिल्म 'तेजाब' की सफलता के बाद माधुरी की लोकप्रियता में रातों रात उछाल आ गया और वे एक दो तीन करती हुईं चोटी की नायिका बन गईं। 
 
उस समय श्रीदेवी का साम्राज्य था जिसे माधुरी ने हिला दिया और यही से श्रीदेवी और माधुरी के बीच प्रतियोगिता शुरू हो गई। 
 
बहरहाल कुछ सालों में माधुरी ने श्रीदेवी को पछाड़ दिया। उनके नाम पर फिल्में चलने लगीं और फिल्म निर्माता उन्हें मुंह मांगी रकम देने लगे। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे माधुरी के साथ काम करना चाहते थे। 
 
उसी दौर में सूरज बड़जात्या ने माधुरी दीक्षित को फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए साइन किया। उसमें हीरो के रूप में सलमान खान चुने जा चुके थे। 
 
कहा जाता है कि माधुरी को सलमान से ज्यादा फीस मिली। माधुरी को यह फिल्म करने के बदले में दो करोड़ सत्तर लाख रुपये मिले जो सलमान को मिली रकम से कहीं ज्यादा थे। 
 
सूरज का माधुरी को साइन करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ। हम आपके हैं कौन माधुरी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। 
ये भी पढ़ें
इरफान खान के जाने से अधूरा रह गया यह प्रोजेक्ट, अब सुशांत सिंह राजपूत करेंगे पूरा!