शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Oscars 2021 : Yuh-Jung Youn Becomes first Korean Actor to Win Academy Award with Best Actress Gong
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (11:56 IST)

एंथनी हॉपकिन्स को ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर

एंथनी हॉपकिन्स को ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर - Oscars 2021 : Yuh-Jung Youn Becomes first Korean Actor to Win Academy Award with Best Actress Gong
लॉस एंजिलिस। जाने-माने हॉलीवुड कलाकार एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म 'द फादर' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। अभिनेता के लिए यह पुरस्कार जीतना काफी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि अधिकतर लोग दिवंगत कलाकार चैडविक बोसमैन को उनकी फिल्म 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' में भूमिका के लिए पुरस्कार का दावेदार मान रहे थे।
 
फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' में अपने प्रदर्शन के लिए अभिनेता रिज अहमद भी पुरस्कार के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। कोलोन कैंसर से 4 साल तक जूझने के बाद 2020 में बोसमैन का निधन हो गया। इस वर्ग में नामांकित अन्य कलाकारों में गैरी ओल्डमैन और स्टीवन यून का नाम भी शामिल है।
 
अभिनेता ने दूसरी बार ऑस्कर पुरस्कार जीता है। इससे पहले 1991 में वे 'द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स' के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। फ्लोरिन जेलर द्वारा निर्देशित 'द फादर' उनके अपने प्रशंसित नाटक 'ले पेरे' (द फादर) पर आधारित है। जेलर ने फिल्म का सह-लेखन भी किया है। (भाषा)