गुरुवार, 27 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ma raniz black bottom won two awards at bafta
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (17:11 IST)

'मा रैनीज ब्लैक बॉटम' को मिले बाफ्टा में 2 पुरस्कार

ma raniz black bottom
74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार समारोह के पहले दिन विओला डेविस अभिनीत 'मा रैनीज ब्लैक बॉटम' को तकनीकी श्रेणी में दो पुरस्कार मिले।

 
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण फरवरी में स्थगित हुए वार्षिक पुरस्कार समारोह को दो दिवसीय कार्यक्रम कर दिया गया है।
 
बाफ्टा समारोह के पहले दिन की मेजबानी ब्रिटिश रेडियो की जानीमानी हस्ती क्लारा अमफो ने की। इस समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया और इसमें आठ श्रेणियों के लिए विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। 'मा रेनीज ब्लैक ब्लैक बॉटम' को बेहतरीन पोशाक डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए पुरस्कार मिले।
 
गैरी ओल्डमैन अभिनीत डेविड फिन्चर की 'मंक' ने सर्वश्रेष्ठ निर्माण डिजाइन के लिए पुरस्कार जीता, जबकि फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलान की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टेनेट' ने सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव के लिए पुरस्कार जीता। रिज अहमद अभिनीत 'साउंड ऑफ मेटल' ने सर्वश्रेष्ठ ध्वनि के लिए पुरस्कार जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग ट्रॉफी 'रॉक्स' के लिए लुसी पारडी को मिली।
 
फराह नेबुलसी की 'द प्रेजेंट' को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लघु फिल्म और 'द आउल एंड द पुसीकैट' ने सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लघु एनीमेशन का पुरस्कार जीता। इस समारोह में अभिनेता, निर्देशक एवं लेखक नोएल क्लार्क को सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
 
ये भी पढ़ें
कहो ना प्यार है में शाहरुख होते... रितिक रोशन के बारे में 25 रोचक जानकारियां