शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. r madhavan covid 19 tests negative says family is also fit and fine
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (16:51 IST)

कोरोनावायरस से उबरे आर माधवन, अब भी बरत रहे हैं सावधानी

कोरोनावायरस से उबरे आर माधवन, अब भी बरत रहे हैं सावधानी - r madhavan covid 19 tests negative says family is also fit and fine
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस महामारी की चपेट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ रहे है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब माधवन ने कहा कि वह कोरोनावायरस संक्रमण से उबर चुके हैं लेकिन अब भी अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।

 
अभिनेता ने टि्वटर पर कहा कि उनकी मां कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाई गई हैं। माधवन ने लिखा, फिक्र और दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। अम्मा समेत घर पर सभी लोग एक बार फिर कोविड-19 से पीड़ित नहीं पाए गए।
 
उन्होंने कहा, हालांकि हमने संक्रमण का चरण पूरा कर लिया है लेकिन फिर भी हम सभी अत्यधिक सावधानी, एहतियात बरत रहे हैं और घर पर भी सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा से हम सभी अब स्वस्थ हैं।
 
माधवन ने 25 मार्च को सोशल मीडिया पर खुद के कोविड-19 से पीड़ित होने की खबर दी थी। उनकी अगली फिल्म 'रॉकेट्री : द नाम्बी इफेक्ट' होगी जो निर्देशक के तौर पर भी उनकी पहली फिल्म होगी।
 
ये भी पढ़ें
'मा रैनीज ब्लैक बॉटम' को मिले बाफ्टा में 2 पुरस्कार