शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the illegal film will be stream on amazon prime video on 23 march
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (15:50 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी ऑस्कर की रेस में शामिल फिल्म 'द इल्लीगल'

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी ऑस्कर की रेस में शामिल फिल्म 'द इल्लीगल' - the illegal film will be stream on amazon prime video on 23 march
भारतीय-अमेरिकी फिल्म 'द इल्लीगल' एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपनी शानदार सफलता के बाद अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए बड़े स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 'द इल्लीगल' को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए ऑस्कर 2021 में शॉर्टलिस्ट भी किया जा चुका है।

 
अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया है और 23 मार्च को फिल्म रिलीज होने जा रही है। 'द इल्लीगल' का विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रीमियर हो चुका है। यह मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डिसकवरिंग इंडिया के लिए विशेष पुरस्कार हासिल कर चुकी है।
 
फिल्म को वैंकूवर साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट फीचर क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड' और DC साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट फीचर ऑडिंयस' का पुरस्कार भी मिल चुका है। इस फिल्म का निर्देशन दानिश रेनजू ने किया है।
 
इसके डिजिटल प्रीमियर पर खुशी जताते हुए दानिश ने कहा, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। जिस तरह से मैं इसकी शूटिंग को लेकर उत्सहित था, अब उतना ही उत्सुक इसकी डिजिटल रिलीज को लेकर हूं। अब हमारी इस फिल्म की पहुंच बढ़ेगी। यह फिल्म दुनियाभर में सराही गई है। फिर भी दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर थोड़ा घबराया हुआ हूं।
 
2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द इल्लीगल' की कहानी एक भारतीय छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिका में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में अपना सपना पूरा करने के लिए अपना घर और देश छोड़ देता है। इसी बीच जिंदगी एक ऐसा मोड़ लेती है कि वह एक रेस्तरां में काम करने पर मजबूर हो जाता है।
 
इस फिल्म में अभिनेता सूरज शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' से एक्टिंग की दुनिया में आगाज किया था और इसमें अपने अभिनय के लिए उन्हें ब्रिटिश अकेडमी फिल्म (बाफ्टा) अवॉर्ड्स के राइजिंग स्टार श्रेणी में नामांकन भी मिला था। वह इस श्रेणी में नॉमिनेट होने वाले अकेले पुरुष थे।
 
ये भी पढ़ें
महेश बाबू संग पर्दे पर रोमांस करेंगी जाह्नवी कपूर, करण जौहर कर रहे तैयारी!