गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. thalaivi trailer will release on kangana ranaut birthday 23 march
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (14:42 IST)

कंगना रनौट की 'थलाइवी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

कंगना रनौट की 'थलाइवी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज - thalaivi trailer will release on kangana ranaut birthday 23 march
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता का किरदार निभाने जा रही हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

 
इस फिल्म का ट्रेलर कंगना रनौट के जन्मदिन पर यानी 23 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज को यादगार बनाने के लिए एक्ट्रेस और फिल्म की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है। निर्देशक विजय और फिल्म के सभी स्टार्स ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट थलाइवी के लिए कड़ी मेहनत की है।
 
डायरेक्टर विजय के इस ड्रीम प्रोजेक्ट और ‍फिल्म थलाइवी से जुड़े एक-एक सितारों के लिए ये फिल्म उनके जीवन की सबसे बड़ी मेहनत हैं। एक कमाल की अभिनेत्री और तमिलनाडु की राजनीति को अपने उदारता और प्यार से नए आयाम तक पहुंचानेवाली दिवंगत लीडर जयललिता की महान जीवन की असाधारण पहलुओं की झलकियां, कंगना के जन्मदिवस के दिन देखने मिलेगी।
 
इस ‍फिल्म के लिए कंगना ने कड़ी मेहनत की हैं। उन्होंने भरतनाट्यम के गुर सीखने से लेकर, तमिल भाषा और जयललिता के हाव-भाव को अपने आप मे हूबहू उतारने के लिए जी-तोड़ मेहनत की हैं।
 
हाल ही में जयललिता की जयंती पर मेकर्स ने 'थलाइवी' को 23 अप्रैल 2021 को पैन इंडिया रिलीज करने की घोषणा भी की। फ़िल्म को विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह ने प्रोड्यूस किया हैं। इसे को-प्रोड्यूस किया हैं हितेश ठक्कर और तिरुमल रेड्डी ने। फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में रिलीज ‍किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर बोलीं- नियमों का पालन कर रही हूं