शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar to reunite with jolly llb 2 director subhash kapoor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (12:58 IST)

'जॉली एलएलबी 2' निर्देशक सुभाष कपूर के साथ फिर काम करेंगे अक्षय कुमार!

'जॉली एलएलबी 2' निर्देशक सुभाष कपूर के साथ फिर काम करेंगे अक्षय कुमार! - akshay kumar to reunite with jolly llb 2 director subhash kapoor
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। लॉकडाउन के बाद से ही वह लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। बच्चन पांडे की शूटिंग खत्म करने के बाद अक्षय अपनी अगली फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा उनके पास और कई फिल्में हैं जिसकी शूटिंग अक्षय जल्द शुरू करेंगे।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि अक्षय 'जॉली एलएलबी 2' फेम डायरेक्टर सुभाष कपूर की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं। अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक, अक्षय फिलहाल एक फिल्म को लेकर बातचीत में लगे हुए हैं। 
 
बताया जा रहा है कि अक्षय 'जॉली एलएलबी 2' फेम डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ एक बार फिर काम करने वाले हैं। इन दोनों के बीच पिछले महीने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर कई बार मुलाकात हुई है। अपनी आगामी फिल्म में साथ काम करने के लिए ये दोनों कलाकार काफी उत्साहित दिखे हैं।
 
यह फिल्म जॉली एलएलबी 3 होगी या किसी अन्य विषय पर फिल्म बनेगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म को जैकी भगनानी और वासु भगनानी प्रोड्यूस करेंगे। यदि इस फिल्म पर बात फाइनल होती है तो साल के मध्य तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
 
सुभाष कपूर अपनी आगामी फिल्म 'मोगुल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मोगुल एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसमें आमिर खान नजर आ सकते हैं। यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा निर्मित होगी। 
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में वह नजर आने वाले हैं। वे बेल बॉटम और रक्षाबंधन, पृथ्वीराज और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
'लव सेक्स और धोखा' के 11 साल पूरे, एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी दूसरे पार्ट के लिए आए एक साथ