शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video web series tandav 2 has been axed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (12:11 IST)

'तांडव' को लेकर हुए विवाद के बाद अमेजन ने लिया फैसला, नहीं आएगा दूसरा सीजन

'तांडव' को लेकर हुए विवाद के बाद अमेजन ने लिया फैसला, नहीं आएगा दूसरा सीजन - amazon prime video web series tandav 2 has been axed
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर काफी बवाल मचा था। इस सीरीज के खिलाफ कई राज्यों में केस भी दर्ज हुए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने इस विवाद को देखते हुए इस सीरीज के दूसरे सीजन पर रोक लगा दी है।

 
निर्देशक अली अब्बास जफर वेब सीरीज 'तांडव' का नया सीजन लेकर आने वाले थे। उन्होंने खुद ही बताया था कि इस सीरीज की कहानी पूरी हो गई है। अली ने उम्मीद जताई थी कि जल्द ही दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होगी, पर 'तांडव' का दूसरा सीजन नहीं आएगा। तांडव' पर हुए विवाद के बाद अब अमेजन प्राइम कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
 
अमेजन प्राइम वीडियो के हालिया बयान के मुताबिक अब ऐसा कुछ भी दर्शकों के लिए नहीं परोसा जाएगा, जिससे उनकी भावनाएं आहत हों। फिलहाल अमेजन प्राइम राजनीति और धर्म से जुड़े कंटेंट से परहेज कर रहा है। बयान के मुताबिक एक्सपर्ट कंटेंट का मूल्यांकन कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले समय में किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। 
 
'तांडव' के पहले सीजन की रिलीज से पहले ही अली अब्बास जफर ने इसके दूसरे सीजन की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लॉकडाउन में राइटर्स को लिखने के लिए खूब वक्त मिला, जो सामान्य दिनों में कम मिल पाता है। लॉकडाउन में अली अपने देहरादून वाले घर में पांच महीने रहे थे और लगातार लिखते रहे। अली ने कहा था कि वह जल्द ही दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर देंगे।
 
बता दें कि 'तांडव' पर लोगों की धार्मित भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे। इसके बाद सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे और कई राज्यों में निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
 
इस वेब सीरीज में में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, गौहर खान, जीशान अयूब और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। 9 एपिसोड की इस सीरीज में दो कहानी साथ चलती हैं। एक तरफ दिल्ली की सत्ता के लिए लड़ाई चलती है तो दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भेदभाद, जातिवाद, पूंजीवाद, फासीवाद से आजादी के लिए। 'तांडव' के कई दृश्य सैफ के पटौदी पैलेस में फिल्माए गए हैं।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली की तरह ‍उर्वशी रौटेला भी पीती हैं 4 हजार रुपए लीटर का पानी, जानिए क्या है खासियतें