सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mehndi hai rachne waali show actors or team members found covid 19 positive shooting halt
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (18:40 IST)

टीवी सीरियल 'मेहंदी है रचने वाली' के सेट पर कोरोना का कहर, कई एक्टर्स और क्रू मेंबर्स हुए महामारी का शिकार

टीवी सीरियल 'मेहंदी है रचने वाली' के सेट पर कोरोना का कहर, कई एक्टर्स और क्रू मेंबर्स हुए महामारी का शिकार - mehndi hai rachne waali show actors or team members found covid 19 positive shooting halt
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब एक टीवी शो के सेट पर कोरोना का अटैक हुआ है। स्टार प्लस के शो 'मेंहदी है रचने वाली' से जुड़े कई एक्टर्स और टीम मेंबर्स कोरोना की चपेट में आ गए है।

 
शो की शूटिंग कोल्हापुर में चल रही है। फिलहाल शूटिंग रोकनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि यह पहला ऐसा शो है ​जहां इतनी ज्यादा तादाद में कोरोनावायरस के मामले मिले है। हालांकि राहत की बात यह है कि मुख्य कलाकारों और कुछ अन्य सह कलाकारों के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। ऐसे में जल्द ही शूटिंग शुरू की जा सकती है।
 
खबरों के अनुसार टीम का कहना है कि शूटिंग बुधवार और गुरुवार को ठप थी। मगर शुक्रवार सुबह फिर से शूटिंग शुरू होगी। मुख्य कलाकारों और कुछ अन्य मुख्य पात्रों ने कोविड नेस्ट निगेटिव आए हैं।
 
वहीं शो के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'टीवी शो 'मेहंदी है रचने वाली' शो के कुछ आर्टिस्ट और क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। सभी का इलाज शुरू हो गया है और वो क्वारंटीन में हैं। 
 
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दोबारा तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में फिल्म जगत के बाद अब यह वायरस सीरियल के सेट तक पहुंचने लगा है। संक्रमण के बीच इस तरह से शूटिंग को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए है। ज्यादातर लोगों को मानना है कि इस बीच शूटिंग पर दोबारा प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें
आज भी आपको बंदर ही समझते हैं : होली फनी शायरी