सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant supports zomato delivery boy appeal to people
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (18:06 IST)

जोमैटो डिलीवरी बॉय के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, लोगों से की यह अपील

Zomato Delivery Boy
जोमैटो डिलीवरी बॉय का विवाद काफी सुर्खियो में है। जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर मुक्का मारने का आरोप लगाए जाने के बाद यह चर्चा में बना हुआ है। इस मामाले पर अब बॉलीवुड और टीवी जगत से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हाल ही में राखी सावंत ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज के पक्ष में बयान दिया है।

 
राखी सावंत ने कहा, कामराज के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है। वह कामराज के लिए बहुत दुखी हैं, क्योंकि वे लोग कोरोनावायरस महामारी के बीच भी घरों में आराम से बैठे लोगों के लिए काम कर रहे हैं। राखी ने बताया कि जब भी उनके घर कोई डिलीवरी बॉय आता है तो वह पानी के लिए जरूर पूछती हैं। 
 
उन्होंने कहा, 'उसके (कामराज) साथ बहुत अन्याय हुआ है, मैं दुखी हूं। दोस्तों, जोमैटो या स्विगी वाले आपके घर आपके पेट की आग बुझाने आते हैं। उनका सम्मान कीजिए, उनको प्यार कीजिए। ऐसे कोरोनावायरस के खौफ में वो लोग अपनी नौकरी कर रहे हैं। मैं यह तो नहीं कह रही कि आप उन्हें अपने घर बिठाकर खाना खिलाएं, लेकिन आप कम से कम उन्हें एक ग्लास पानी के लिए तो पूछ ही सकते हैं। मैं हमेशा पिलाती हूं।'
 
राखी ने आगे कहा कि हम और कुछ नहीं तो कम से कम लोगों को प्यार तो दे ही सकते हैं। प्यार के लिए किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता। 
 
बता दें कि राखी सावंत हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। उन्होंने अपने अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वह ग्रैंड फिनाले तक भी पहुंची थीं। हालांकि फिनाले एपिसोड में राखी ने 14 लाख की राशि लेकर बाहर जाने का फैसला किया था।
 
ये भी पढ़ें
टीवी सीरियल 'मेहंदी है रचने वाली' के सेट पर कोरोना का कहर, कई एक्टर्स और क्रू मेंबर्स हुए महामारी का शिकार