• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham says 90 percent of movies opted for release on ott platforms were bad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (17:47 IST)

जॉन अब्राहम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली 90 पर्सेंट फिल्मों को बताया बेकार

जॉन अब्राहम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली 90 पर्सेंट फिल्मों को बताया बेकार - john abraham says 90 percent of movies opted for release on ott platforms were bad
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अटैक, सत्यमेव जयते 2 और मुंबई सागा जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच जॉन अब्राहम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर अपना रुख साफ किया है। अपनी आने वाली फिल्म 'मुंबई सागा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जॉन ने यह साफ कर दिया कि आखिर मेकर्स ने फिल्म के लिए सिनेमाघरों में रिलीज का विकल्प क्यों चुना।

 
जॉन का मानना है कि फिल्म निर्माता जो अपनी फिल्मों के बारे में ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं होते, वो आमतौर पर ओटीटी प्लेटफार्मों पर फिल्मों को डंप कर देते हैं। जॉन के मुताबिक उनको पता है कि कोरोना के संक्रमण का डर अभी भी देश सहित दुनिया भर में हावी है।
 
जॉन की फिल्म 'मुंबई सागा' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, रोहित रॉय, महेश मांजरेकर और काजल अग्रवाल दिखाई देंगी। फिल्म मुंबई की गैंगस्टर लाइफ पर आधारित है। 
 
जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, जब उन्होंने अमेजन प्राइम पर फिल्म रिलीज करने के बारे में सुना तो उन्होंने भूषण कुमार और निर्देशक संजय गुप्ता के साथ इस बारे में बातचीत की। जॉन ने बताया कि 2019 की तरह फिल्में उतनी कमाई नहीं करेगी। लेकिन जब हमने इस फिल्म की थिएटर में रिलीज करने की घोषणा की तो उसके बाद पांच और फिल्मों की सिनेमाघरों में रिलीज अनाउंस हुई।
 
जॉन ने कहा कि आज के वक्त में एक धारणा बन गई कि अगर किसी एक्टर को अपनी फिल्म पर भरोसा नहीं है तो वह ओटीटी पर डंप करता है। लगभग 90 प्रतिशत फिल्में जो ओटीटी रिलीज के लिए चुनी गई थी, वो सभी खराब फिल्में थी।
 
अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए जॉन ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह फिल्म शानदार है, लेकिन हम इसकी विफलता के बारे में चिंतित नहीं हैं। मैं कोरोना महामारी का यूज बैसाखी के रूप में नहीं करूंगा।
 
'मुंबई सागा' के बाद जॉन की अगली फिल्म सत्यमेन जयते-2 ईद पर 13 मई को रिलीज होगी। हालांकि पहले फिल्म की रिलीजिंग डेट कुछ और थी, लेकिन फिर फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने का फाइनल डिसीजन किया गया। ये फिल्म सत्यमेव जयते की दूसरा पार्ट है, जिसको मिलाप जावेरी निर्देशत कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
जोमैटो डिलीवरी बॉय के सपोर्ट में आईं राखी सावंत, लोगों से की यह अपील