इंडियन आइडल 12 के मंच पर पहुंचे 90 के दशक के म्यूजिक सुपरस्टार्स अनु मलिक, समीर और उदित नारायण
संगीत, जिंदगी की अंधेरी रात में चांद की रोशनी की तरह है। इसमें कोई शक नहीं कि संगीत ने हमेशा सभी को प्रेरित किया है। इसी तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 भी इस सीजन में शानदार टैलेंट से दर्शकों को प्रेरित कर रहा है।
इस शो के कंटेस्टेंट्स भी अपनी जबरदस्त आवाजों से जजों और दर्शकों को प्रभावित करने में अपना जी-जान लगा रहे हैं। इस वीकेंड इंडियन आइडल के मंच पर 90 के दशक के म्यूज़िकल सितारे झिलमिलाते नजर आएंगे। इनमें जाने-माने कम्पोज़र एवं सिंगर अनु मलिक, 90 के दशक के सुर सम्राट उदित नारायण और प्रतिभाशाली गीतकार समीर शामिल होंगे।
ये तीनों अपनी अनमोल नसीहतों और संगीत के ज्ञान से टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स का हौसला बढ़ाएंगे। इस मौके पर तीनों संगीत सितारे अपने दौर के कुछ किस्से भी सुनाएंगे। वो यह भी बताएंगे कि किस तरह हर दौर में संगीत बदलता रहा, लेकिन एक चीज अब भी बरकरार है, और वो है टैलेंट, जिसे इंडियन आइडल जैसे मंच पर बढ़ावा मिलता है।