सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aparshakti khurana wife aakriti ahuja are expecting their first child
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (10:59 IST)

जल्द पिता बनने वाले हैं अपारशक्ति खुराना, इस महीने घर में गूंजेगी किलकारी

जल्द पिता बनने वाले हैं अपारशक्ति खुराना, इस महीने घर में गूंजेगी किलकारी - aparshakti khurana wife aakriti ahuja are expecting their first child
इस साल की शुरूआत में बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी हैं। इस साल करीना कपूर, अनुष्का शर्मा अनीता हसनंदानी और अमृता राव जैसी अभिनेत्रियां मां बनी है। इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार मां बनी है। 
 
अब एक और कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई और बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर में किलकारियां गूंजने वाली है। अपारशक्ति खुराना जल्द ही पापा बनने वाले है। उनकी पत्नी आकृति आहूजा इन दिनों प्रेग्नेंट है। 
 
 
इस बात का खुलासा अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी के करीबी ने किया है। खबरों के अनुसार अपारशक्ति खुराना और आकृति पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि आकृति आहूजा इसी साल सितंबर के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। 
 
अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा ने साल 2014 में एक-दूसरे से शादी की थी। अपारशक्ति खुराना जहां बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है वहीं उनकी पत्नी आकृति ला फेरिया इवेंट्स नाम की कंपनी की फाउंडर हैं। इन दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। 
 
अपारशक्ति ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म दंगल से की थी। फिल्म में भले ही अपारशक्ति का सपोर्टिंग रोल वाला किरदार था, लेकिन फिर भी उन्हें इस फिल्म में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के बाद उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, स्त्री, लुका छुपी जैसी फिल्मों में काम किया। 
 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' का दमदार ट्रेलर रिलीज