शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 fame nikki tamboli tested covid 19 positive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (14:53 IST)

'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर बोलीं- नियमों का पालन कर रही हूं

'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर बोलीं- नियमों का पालन कर रही हूं - bigg boss 14 fame nikki tamboli tested covid 19 positive
देश में कोरोनावायरस का कहर फिर बढ़ने लगा है। इस महामारी की चपेट में कई सेलेब्स भी आ चुके हैं। अब बिग बॉस 14 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है।

 
निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'आज सुबह ही पता चला है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे नियमों का पालन कर रही हूं। डॉक्टर ने जो सुझाया है वैसा मेडिकेशन कर रही हूं।'
 
उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए थे, मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। सुरक्षित रहिए और हमेशा मास्क पहनिए। हाथों को सैनिटाइज करिए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखिए।
 
बता दें कि बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस सीजन की विनर तो रुबीना दिलैक रहीं, रनर अप राहुल वैद्य रहे और तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रहीं। निक्की एक साउथ एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'कंचना 3' और 'थिप्परा मिसम' जैसी साउथ की फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
पिता को याद कर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय, पुण्यतिथि पर तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट