रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan shares a selfie here eyes karan johar said this about
Written By

करण जौहर को भारी पड़ा रितिक रोशन की खूबसूरत आंखों की तारीफ करना, आए ट्रोलर्स के निशाने पर

Karan Johar
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने हाल ही में अपनी कुछ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में तस्वीरों में रितिक बेहद आकर्षक तो लग रहे हैं लेकिन उनसे खूबसूरत उनकी आंखे लग रही हैं।
इन तस्वीरों में रितिक की आंखों पर सूरज की रौशनी पड़ रही है और इस धूप से उनकी आंखों का रंग थोड़ा अलग लग रहा है। रितिक की आंखें इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पायेगा। इन सेल्फी में रितिक सीधे कैमरे में देख रहे हैं। सेल्फी के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सूर्य सेल्फी मुझे शोभा दे रही है।
फिल्मकार करण जौहर भी रितिक रोशन की खूबसूरत आंखों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने आग और हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा, 'ये आंखें।' लेकिन करण ने सोचा भी नहीं होगा की खुले मन से रितिक की तारीफ करने पर ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले लेंगे।
करण के इस कमेंट के बाद कोई रितिक को करण से बचने की सलाह दे रहा है तो कोई उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर भद्दे कमेंट लिख रहा है। यह पहली बार नहीं हैं जब किसी मेल एक्टर की तारीफ करने को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर को ट्रोल किया गया है।
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडीस ने शेयर की टिक-टॉक वीडियो, फिर मांगी इस शख्स से माफी