इस वजह से अनुष्का शर्मा ने बनाई फिल्मों में एक्टिंग से दूरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शाहरुख खान की जीरों में नजर आने के बाद फिल्मों से गायब नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा इन दिनों किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट क्या हैं इसकी भी कोई खबर नहीं है।
ऐसे में में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग से दूरी बना रखी है। अनुष्का शर्मा ने इसके जवाब दिए हैं। अनुष्का ने कहा, मैं बीते तीन सालों से फैशन में काम कर रही हूं। ये शेड्यूल काफी हेक्टिक रहा है। इस बीच वहीं रोल किए हैं जो बहुत ज्यादा डिमांडिंग लगे।
अनुष्का ने कहा कि एक साल में फिल्म परी, सुई धागा, जीरो करने के बाद ये आसान नहीं कि दूसरा काम शुरू कर दूं। मुझे लगता है कि बतौर एक्टर उस पोजिशन पर हूं जहां समय को फिल करने के लिए फिल्म नहीं करनी है। बतौर प्रोड्यूसर मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं। हम बहुत शानदार काम की प्लानिंग कर रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है अब तक मैंने जो काम किया है।
अनुष्का शर्मा किस नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन अनुष्का शर्मा के इस ब्रेक को लेकर पहले प्रेग्नेंसी की चर्चा तेज थी। हालांकि इन खबरों पर अनुष्का ने ये साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली संग वर्ल्ड टूर पर रहने की प्लानिंग की है। इस वजह से अनुष्का ने किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं की है।