रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu calls vicky kaushal marriage material
Written By

विक्की कौशल से शादी करना चाहती हैं तापसी पन्नू, बताया मैरिज मटेरियल!

विक्की कौशल से शादी करना चाहती हैं तापसी पन्नू, बताया मैरिज मटेरियल! - taapsee pannu calls vicky kaushal marriage material
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्की कौशल फिल्म 'मन‍मर्जियां' में साथ काम कर चुके हैं। इस रोमांटक ड्रामा फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। विक्की और तापसी दोनों ही बेहतरीन एक्टर हैं और अच्छे दोस्त भी हैं।
 
तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को मैरिज मटेरियल बताया है। हाल ही में तापसी बीएफएफ विद वोग के सीजन 3 में विक्की कौशल के साथ नजर आईं। इस दौरान तापसी ने कहा कि सभी पुरुष खराब होते हैं लेकिन विक्की बेस्ट हैं।
 
तापसी ने बताया कि कैसे फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग शुरू होने से पहले ही व्हॉट्सएप पर दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग हो गई थी। इस पर विक्की ने कहा कि तापसी बहुत ट्रांसपेरेंट (कुछ ना छुपाने वाली इंसान) हैं और बहुत बातूनी हैं वहीं मैं अच्छा लिसनर यानी दूसरों की बातें सुनने वाला हूं। हालांकि इसके साथ ही तापसी ने कहा कि विक्की उन्हें हॉट नहीं लगते।

जब तापसी से अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और विक्की कौशल के बीच 'हुकअप, शादी और हत्या' चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया, वरुण के साथ हुकअप, अभिषेक को मारना और विक्की से शादी करना। विक्की मैरिज मटेरियल हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू फिल्म सांड की आंख में नजर आएंगी। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल फिल्म तख्त में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
तनुश्री दत्ता ने लगाया था नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस को नहीं मिला एक भी सबूत