मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tabu talks about her relationship with ajay devgn and salman khan
Written By

सलमान खान और अजय देवगन को परिवार की तरह मानती हैं तब्बू

सलमान खान और अजय देवगन को परिवार की तरह मानती हैं तब्बू - tabu talks about her relationship with ajay devgn and salman khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने अपने तीन दशक लंबे करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में ग्लैमरस किरदारों में नजर आने वाली तब्बू, आज पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं। तब्बू की फिल्म 'दे दे प्यार दे' जल्द रिलीज होने वाली है। 
 
इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट उनके बेस्ट फ्रेंड अजय देवगन हैं। दोनों इतने सालों में कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। तब्बू 5 जून को रिलीज हो रही फिल्म भारत में सलमान खान के साथ दिखेंगी। दोनों एक्टर्स के साथ तब्बू खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। 
 
तब्बू ने अपने करियर में नाम ही नहीं कमाया बल्कि सलमान और अजय जैसे दोस्त भी कमाए हैं। तब्बू का कहना है कि दोनों के साथ उनकी गहरी दोस्ती है। तब्बू ने कहा कि सलमान और अजय उनके को-स्टार से अब उनका परिवार बन गए हैं और उनका मानना है कि यह रिश्ता वह कभी टूटने नहीं देंगी।
 
तब्बू ने कहा, 'ये मेरी जिंदगी के गहरे रिश्ते हैं। ये मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं क्योंकि मेरी अधिकतर जिंदगी मेरे काम से ही जुड़ी रही है। ये वे लोगे हैं जिनसे मेरी मुलाकात काम के दौरान हुई। ये वे लोग हैं जो मुझे पता है कि किसी भी तरह मुझे टूटने नहीं देंगे। वे मेरे परिवार की तरह हैं।

तब्बू ने अजय देवगन के साथ विजयपथ, हकीकत, गोलमाल अगेन और तक्षक जैसी फिल्मों में काम किया है, जबकि सलमान खान के साथ बीबी नं. 1, हम साथ-साथ हैं और जय हो में स्क्रीन शेयर की है।
ये भी पढ़ें
लिपस्टिक अंडर माई बुर्का : इंटीमेट सीन करते वक्त प्रकाश झा के कमेंट से असहज हो गई थीं आहाना कुमरा