मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn reaction on appeal ti stop endorsing tobacco advertising
Written By

जानिए तंबाकू का विज्ञापन न करने की अपील पर क्या बोले अजय देवगन

जानिए तंबाकू का विज्ञापन न करने की अपील पर क्या बोले अजय देवगन - ajay devgn reaction on appeal ti stop endorsing tobacco advertising
पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से एक कैंसर पीड़ित ने अपील की थी कि वे तंबाकू का विज्ञापन न करें। अब अजय देवगन ने इस मुद्दे पर बात की और साफ किया कि वह तंबाकू नहीं बल्कि इलायची के विज्ञापन करते हैं।


अजय ने कहा कि 'मैं हमेशा अपना कॉन्ट्रैक्ट मैंटेन रखता हूं। मैं तंबाकू को प्रमोट नहीं कर रहा हूं। जो भी एड हैं वो इलाइची के हैं और मेरे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि मैं तंबाकू को प्रमोट नहीं करूंगा। अगर वही कंपनी अगर कुछ और भी बेच रही है तो मुझे नहीं पता क्या करना चाहिए। 
 
अजय देवगन ने कहा कि इससे ज्यादा मैं सिर्फ ये कर सकता हूं कि अपनी फिल्मों में बेवजह धूम्रपान ना करूं। राजस्थान के कैंसर पीड़ित ने पब्लिकली अजय से समाज के हित में तंबाकू का विज्ञापन ना करने की अपील की थी। मरीज के परिवार ने कहा था कि वह अजय के फैन हैं और वो जिसका भी विज्ञापन करते हैं उस हर सामान का वे इस्तेमाल करते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू और रकुल प्रीत भी अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है।
ये भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के हुए 40 मिलियन फॉलोअर्स, यूं जाहिर की खुशी