गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan and kareena kapoor spotted outside of a clinic in mumbai
Written By

क्या करीना कपूर बनने वाली हैं दूसरी बार मां, सैफ संग दिखीं क्लिनिक के बाहर!

क्या करीना कपूर बनने वाली हैं दूसरी बार मां, सैफ संग दिखीं क्लिनिक के बाहर! - saif ali khan and kareena kapoor spotted outside of a clinic in mumbai
करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया। करीना को क्लीनिक के बाहर देखकर सोशल मीडिया पर कयास लगना शुरू हो गए है कि क्या करीना प्रग्नेंट हैं?


इस दौरान करीना कपूर ऑरेंज कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहने थीं। उसके ऊपर लॉन्ग श्रग कैरी किया था। इस वन पीस के साथ करीना ने कोल्हापुरी चप्पल पहनी। वहीं सैफ टी-शर्ट और जींस के साथ कोल्हापुरी चप्पल में दिखे। 
 
करीना और सैफ रात के समय क्लीनिक क्यों पहुंचे थे, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। क्लीनिक के बाहर निकलने के बाद करीना और सैफ अपनी कार में बैठ गए। दोनों काफी गंभीर नजर आ रहे थे।
करीना और सैफ का एक बेटा तैमूर अली खान है। तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। वो बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड है। बता दें कि करीना इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग कर रही हैं। मां बनने के बाद ये करीना की दूसरी फिल्म है।
ये भी पढ़ें
बहू ने निकाला झाडू लगाने का समाधान : इस चुटकुले को पढ़कर मजा आ जाएगा